राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब गेंहू चावल के साथ सरकार देगी ये जबरदस्त लाभ

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 31, 2024

Free Ration: गरीबों के लिए केंद्र सरकार श्री अन्न योजना के द्वारा एक और तोहफा देने जा रही है। बता दें गरीबों को ये तोहफा फरवरी माह से मिलना प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में विभागीय सूत्रों के अनुसार आपको बता दें फरवरी से मिलने वाले गेंहू और चावल के साथ में केंद्र सरकार एक और चीज फ्री में देगी। इससे गरीबों को मुफ्त राशन लेने वालों को जबरदस्त लाभ मिलेगा।

दरअसल, केंद्र सरकार फ्री राशन की स्कीम के द्वारा हत गेंहूं और चावल के साथ में मोटा अनाज भी फ्री में दिया जाएगा। ऐसे में किस कार्ड के धारक को कितना अनाज दिया जाएगा, इसको लेकर अभी विभाग ने इसकी मात्रा भी तय कर दी है। अब सिर्फ राशन बांटने की तारीख का इंतजार करना पड़ेगा।

इस श्री अन्न योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबों को गेंहू और चावल के साथ में मोटे अनाज के तौर पर बाजरा भी देने की योजना भी बना रही है। ये बाजरा सरकारी दुकानों पर गेंहू और चावल के साथ ही दिया जाएगा। इससे पहले प्रति यूनिट पर दो किलों चावल और दो किलों गेंहू दिया जाता था, लेकिन फरवरी महीने में अब एक किलो गेंहू और एक किलों बाजरा दिया जाएगा, इसके अलावा चावल प्रति यूनिट 3 किलों ही दिया जाएगा।

लोगों को जागरूक करेगी सरकार

बताया जा रहा है केंद्र ने गेंहू और चावल के साथ में गरीबों को मोटा अनाज देने का बड़ा फैसला लिया है। बता दें इस नई व्यवस्था के द्वारा कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन पर चावल की मात्रा थोड़ी कम कर दी गई है और उसकी जगह मोटे अनाज को शामिल किया गया है। ऐसे में सरकार खान-पान में मोटे अनाज को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें मोटे अनाज को लेकर सरकार अब लोगों को जागरूक करने की तैयारी में जुट गई है।

केंद्र सरकार इसके लिए जगह-जगह सरकारी कार्यक्रम भी आयोजित करने वाली है और लोगों को मोटे अनाज के लाभ के बारे में जानकारी देंगी। सरकार राज्य के कई सारे शहरों में गेंहू चावल के साथ में बाजरा बांटने की तैयारी कर रही है। बता दें मोटा अनाज प्रति यूनिट में एक किलों मिलेगा। वहीं अंत्योदय कार्ड वाले धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से 5 किलो बाजरा दिया जाएगा। फ़िलहाल अभी मोटे अनाज को बाटनें का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है।