IRCTC की 15 से 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच सकती हैं सरकार, शेयर में आई भारी गिरावट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 9, 2020
Indian Railway Recruitment

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन में हिस्सेददारी बेचने की कवायद अब तेज हो चली है। दरअसल आईआरसीटीसी के शेयर चार फीसदी तक लुढ़क गए हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी में 15 से 20 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेची जा सकती है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन के 15 से 20 फीसदी तक के हिस्सेदारी को बेचने की पेशकश की है। जिसके बाद आईआरसीटीसी के शेयर गिरते चले गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आईआरसीटीसी के शेयर 1330 रुपये के स्तर पर कारोबार करते दिखे। जबकि मंगलवार को आईआरसीटीसी का शेयर 2.57 प्रतिशत घटकर 1,378.05 रुपये पर बंद हुआ था।

बता दे कि वित्त मंत्रालय ने आईआरसीटीसी में निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग आवेदन आमंत्रित करने के टेंडर जारी कर दिए हैं। सरकार ने इसके लिए 10 सितंबर तक बोली लगाने का समय दिया है। हालांकि इसमें सरकार ने यह नहीं बताया है कि वे आईआरसीटीसी की कितनी हिस्सेदारी बेचेगी।