बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, अब घर पर ही इस आसान तरीके से बनेगा डिजिटल जीवन प्रमाण

Ayushi
Published on:

भोपाल : बुजुर्ग पेंशनर्स (elderly pensioners) के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (digital life certificate) पोस्टमैन (Postman) ही बना सकेंगे। दरअसल, बायोमीट्रिक डिवाइस (biometric device) से पेंशनर्स का वेरफिकेशन (Verification) कर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जनरेट किया जाएगा। इसके बाद इसे जीवन प्रमाण के पोर्टल पर जाकर अपडेट किया जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने ये नई व्यवस्था शुरू की है जिससे पेंशनर्स को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है।

Must Read : Pension : बस 42 रुपए जमा कर पाए 1,000 रुपए महीना, ये है खास स्किम

अब उन्हें डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी। क्योंकि सरकार द्वारा ये नई व्यवस्था लागू की गई है जिसके मुताबिक, बायोमैट्रिक डिवाइस लेकर घर-घर पोस्टमैन जाएंगे और इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे। दरअसल, इससे पहले पेंशनरों को डिजिटल प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए बैंक या कियोस्क केंद्रों पर जाना पड़ता था। काफी ज्यादा समय बर्बाद कर इसे बनवाना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी होती थी। लेकिन अब घर पर ही रह कर लोग इसे बनवा सकेंगे।

प्रोसेस –

बायोमैट्रिक डिवाइस लेकर पोस्टमेन घर आएंगे। उसके बाद आपके घर पर ही आपका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पूरा वेरफिकेशन कर बना दिया जाएगा। जिसके बाद इसे जीवन प्रमाण के पोर्टल पर जाकर अपडेट किया जा सकेगा।