Gold Price Today : सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, गोल्ड की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी के दाम स्थिर, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 10, 2023

Gold Price Today : अगर आप भी गोल्ड या फिर सिल्वर के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। यदि आप श्रावण माह में गोल्ड और सिल्वर खरीदने का प्लान बना रहे है तो सबसे पहले आज 10 जुलाई 2023 को सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की नई कीमतें जारी की गईं। आज गोल्ड (24 कैरेट) 100 रूपए प्रति 10 ग्राम सस्ते भाव पर ओपन हुआ जबकि चांदी शनिवार की बंद कीमत पर ओपन हुई।

चार महानगरों में 22 कैरेट गोल्ड का दाम

चलिए जानते हैं कि 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस, यहां हम यदि 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड का मूल्य (Gold Rate Today) 54,600/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 54,450/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 54,450/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 54,850/- रूपए पर ट्रेड कर रही है।

चार महानगरों में 24 कैरेट गोल्ड का दाम

24 कैरेट गोल्ड के दामों की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 59,560/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 59,410/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 59,410/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 59,840/- रूपए ट्रेड कर रही है।

चार महानगरों में सिल्वर का मूल्य

यहां सिल्वर की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 73,300/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की कीमत 73,300/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में मूल्य 76,800/- रूपए है।

ऐसे समझें सोने की प्योरिटी

  • 24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड(99.9%)

     

  • 22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

     

  • 20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

     

  • 18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड