Gold Price Today: त्यौहारों के बीच गिरे सोने के दाम, जानें कीमत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 6, 2021
gold image

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कभी इसके दाम में तेजी हो रही है तो कभी गिरावट हो रही हैं। अभी हाल ही में गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। दरअसल, सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है।

बताया जा रहा है कि एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 47,451 प्रति 10 ग्राम हो गया है। साथ ही चांदी का भाव 65,261 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। बता दे, पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ था।

वहीं चांदी की कीमतों में 1900 रुपये का इजाफा हुआ था। साथ ही अमेरिकी नौकरियों के निराशाजनक आंकड़ों के बाद चांदी की दरों में मजबूती देखने को मिली थी। बात करें ग्लोबल मार्केट की तो यहां सोने का हाजिर भाव 1,826.65 डॉलर प्रति औंस के करीब रहा है।

साथ ही चांदी 24.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी नौकरियों क आंकड़े जारी होने के बाद, विश्लेषकों का कहना है कि फेडरल रिजर्व प्रोत्साहन उपायों को कम करने के लिए टाइमलान को पीछे धकेल सकता है। वहीं कमजोर अमेरिकी डॉलर से भी सोने को समर्थन मिला है।