Gold Price Today : सोना हुआ महंगा, चांदी में जबरदस्त उछाल, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 1, 2023

Gold Silver Rate Today 1 July : यदि आप जुलाई महीने की पहली दिनांक को गोल्ड और सिल्वर लेने जाने की योजना बना रहे है तो पहले एक नजर आज के ताजा रेट्स पर दाल कर जाएं। जिससे आपको सही और उचित मूल्यों में गोल्ड और सिल्वर प्राप्त हो सकें। वहीं आज शनिवार को सराफा मार्केट में स्वर्ण और सिल्वर के दामों में फिर उछाल देखने को मिला है। वहीं गोल्ड में 200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 1 किलो पर 500 रुपए का जबरदस्त इजाफा हुआ है।

सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की जारी नई रेट्स (Gold Silver Rate Today 1 July 2023) के अनुसार, आज 22 कैरेट सोने के भाव 200 रुपए की वृद्धि के साथ 54300 और 24 कैरेट के भाव 220 रुपए की वृद्धि के साथ 59220 पर ट्रेंड कर रहा है। वही 1 किलो सिल्वर 71900 पर ट्रेंड कर रही है। आज सिल्वर में 500 रुपए का जबरदस्त इजाफा हुआ है।

Read More : बिना ब्लाउज पहने घर से निकल पड़ी उर्फी जावेद, लेटेस्ट लुक देख फटी रह गई लोगों की आंखें

चार महानगरों में 22 कैरेट गोल्ड का दाम

चलिए जानते हैं कि 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस, यहां हम यदि 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड का मूल्य (Gold Rate Today)54,300/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 54,150//- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 54,150/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 54,440//- रूपए पर ट्रेड कर रही है।

चार महानगरों में 24 कैरेट गोल्ड का दाम

24 कैरेट गोल्ड के दामों की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today)59,220/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 59,070/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 59,070/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 59,350/- रूपए ट्रेड कर रही है।

Read More : PM मोदी ने शहडोल पहुंचकर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का किया शुभारंभ, रानी दुर्गावती को किया नमन

चार महानगरों में सिल्वर का मूल्य

यहां सिल्वर की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 71,900/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की कीमत 71,900/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में मूल्य 75,700/- रूपए है।

ऐसे समझें सोने की प्योरिटी

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड(99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड