Gold Price Today: त्योहारों के सीजन में बड़ी सोने की चमक, चांदी में भी आया उछाल जानिए गोल्ड रेट पर लेटेस्ट अपडेट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: October 6, 2022

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन पर सराफा बाजार में तेजी देखने को मिली सराफा बाजार ने सोने चांदी के भाव अपडेट कर दिए है आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव  शुरुआती कारोबार में 0.44 फीसदी बढ़ा है. सोने के साथ ही चांदी में भी तेजी देखी जा रही है और यह वायदा बाजार में 1.24 फीसदी उछली है.

चांदी में आया उछाल

आज सुबह एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:30 बजे 229 रुपये बढ़कर 51,875 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी का रेट 753 रुपये तेज होकर प्रति किलो 61,520 रुपये हो गया है. दरअसल, आज सोने का भाव 51,836 रुपये पर खुला, लेकिन कुछ समय बाद यह गिरकर 51,875 रुपये हो गया, जबकि चांदी में आज 61,100 से शुरू कारोबार की शुरुआत हुई.

Also Read – IMD Weather Update: अलगे 48 घंटे में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट

ग्लोबल मार्केट की बात करे तो अतंरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में पिछले एक हफ्ते से जारी तेजी आज रुक गई. आज सोने का हाजिर भाव 0.22 फीसदी गिरकर 1,719.53 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी का हाजिर भाव आज 1.14 फीसदी गिरकर 20.78 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दिख रही है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं