इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) का नाम सुनते ही बड़ा भारी सा लगता है और जब बात आईटीआर फाइल करने की आती है तो लगता है कि यह तो और भी मुश्किल काम है और बिना सीए की मदद से यह हो ही नहीं सकता, हालांकि अब पहले वाली बात नहीं है। अब आप खुद से भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं। 2021-2022 के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। आप में से कई लोगों ने आईटीआर फाइल भी कर दी होगी और कई लोग अभी सोच रहे होंगे। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको घर बैठे आईटीआर फाइल करने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे।
बिजनेस

बिना सी ए की मदद खुद फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

By Pallavi SharmaPublished On: July 29, 2022

आईटीआर फाइल करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आईटीआर दो तरह के होते हैं। पहला ITR 1 और दूसरा ITR 4। ITR-1 उन व्यक्तियों द्वारा दाखिल किया जाता है जिनकी आय 50 लाख रुपये तक है जिसमें वेतन/पेंशन,एक गृह संपत्ति, अन्य स्रोतों से आय आदि शामिल हैं। ITR-4 एक व्यक्ति द्वारा दायर किया जाता है यदि वह धारा 44AD, 44ADA या 44AE के तहत अनुमानित आधार पर व्यवसाय और पेशे से लाभ और लाभ घोषित करने के योग्य है।