किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन खाते में ट्रांसफर होगी 14वीं किस्त, बड़ी अपडेट आई सामने

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 24, 2023
PM Kisan

PM Kisan 14th Installment: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6000 रुपए दिए जाते हैं, अब तक 13 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है। ऐसे में अब जल्द ही 14वीं किस्त भी आने वाली है, जिसका किसान इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब किसानों का इंतजार पूरा हो चुका है 27 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर से किस्त जारी करेंगे।


गौरतलब है कि, किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में किसानों की कुछ हद तक सहायता करने के लिए किसान सम्मान निधि के रूप में 2000 रुपए की राशि 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। अब आने वाली 14वीं किस्त को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। 27 जुलाई को खाते में पैसे आने वाले हैं।

बता दें कि, अब तक केंद्र की मोदी सरकार किसानों को 13 किस्त में 26 हजार रुपए किसानों को दे चुकी है। हर साल किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं अब e-KYC भी जरुरी कर दिया गया है। ऐसे में जिन किसानों ने अब तक ईकेवाईसी नहीं कराई है। उनके खाते में 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।