MP

DA Hike: चुनाव से पहले कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में वृद्धि तय, सैलरी में होगी 20000 रुपए तक की बढ़ोतरी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 20, 2024

DA Hike: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खबर सामने लेकर आ रहा है। बताया जा रहा है लोकसभा चुनाव से पहले मोदी मोदी सरकार कर्मचारियों-पेंशनरों के हिट में कई बड़े फैसले लेने वाली है। आपको बता दें होली से ही पहले कर्मचारियों के DA 4 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। इसके अलावा HRA और फिटमेंट फेक्टर के साथ साथ 18 महीने के बकाया महंगाई भत्ते के एरियर पर भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो कर्मचारियों के वेतन में और पेंशन में 20000 से 70000 की वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि होना शेष है।

होली से पहले मिलेगा महंगाई भत्ता

श्रम मंत्रालय के द्वारा जुलाई से नवंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी होने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि होली के पहले या उसके आसपास एक बार फिर केंद्र कर्मचारियों-पेंशनरों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। अभी फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 46 प्रतिशत DA का लाभ दिया जा रहा है, जिसके बाद बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। अब ये नई दरें जनवरी 2024 से लागू होंगी ऐसे में जनवरी फरवरी का एरियर भी दिया जाएगा। इसके बाद मार्च के वेतन मे इसका लाभ मिलेगा जो अप्रैल में आएगी। इसका लाभ 48 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को मिल रहा है।

बेसिक सैलरी में होगी बढ़ोतरी

DA Hike: चुनाव से पहले कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में वृद्धि तय, सैलरी में होगी 20000 रुपए तक की बढ़ोतरी

मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने पर कोई जल्द फैसला ले सकती है। अभी फिलहाल में केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 है और 7वें वेतनमान के आधार पर सैलरी दी जा रही है। लेकिन कर्मचारी संघ काफी लंबे समय से इसको बढ़ाने की मांग कर रहे है। इसके साथ ही इसे 3.00 फीसदी या 3.68 फीसदी तक किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर 21000 हो जाएगी, इस तरह अलग-अलग वर्ग के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि होगी।

उदाहरण के लिए आपको बता दें, अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा। इसके बाद 3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर सैलरी 21000 X 3 = 63,000 रुपये होगी। इससे पहले सरकार ने 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया गया था और इसी साल से सातवें को भी लागू किया गया था।