Bank Holiday : जल्द निपटा लें बैंक संबंधी काम, लगातार 3 दिन रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

Shivani Rathore
Published on:

Bank Holiday 2024: शादियों के सीजन खत्म होने के बाद अब देशभर में अक्षय तृतीया का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में इस शुभ अवसर अगर आप कुछ खरीदने का मन बना रहे है और बैंक से पैसा निकालना चाहते है, तो बैंक संबंधी होने सारे काम जल्दी निपटा ले. क्योंकि बैंक अब लगातार तीन दिनों तक बंद रहने वाले है. तो आइयें जानते है कब-कब रहेंगे बैंक बंद..

मई में कुल 14 दिन बैंक रहेंगे बंद

1 मई- मजदूर दिवस (Labour Day)
7 मई-लोकसभा चुनाव
8 मई- रबिन्द्रनाथ टैगोर जयंती
10 मई- अक्षय तृतीया
13 मई-लोकसभा चुनाव
16 मई-राज्य दिवस
20 मई-लोकसभा चुनाव
23 मई- बुद्ध पूर्णिमा
25 मई- नजरुल जयंती/लोकसभा चुनाव

आपको बता दे कि 10 मई को अक्षय तृतीया या अखा तीज का पर्व देश में मनाया जाएगा, जिसका हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। हालांकि कई लोग सोना-चांदी नहीं खरीद पाते है तो घर, प्लाट, मकान, गाड़ी या कार भी खरीदते है। ऐसे में कई बार हमको बैंक की जरुरत पड़ती है तो जल्द ही आपको बैंक संबंधी काम निपटने की जरुरत है। क्योंकि बैंक अब लगातार बंद रहेंगे, जिसके लिए आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

आरबीआई के द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक शुक्रवार को अक्षय तृतीया के दिन बेंगलुरू में सभी बैंक बंद रहेंगे। तो वहीं 11 मई को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 मई को रविवार होने के कारण देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और एटीएम कैश विड्रॉल जैसी सेवाएं यथावत जारी रहेगी।