एक ऐसी ट्रेन जिसमें नहीं लगता कोई किराया

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 13, 2022
train

नई दिल्ली: क्या आपने किसी ऐसी ट्रेन के बारे में सुना है जिसमें सफर करने के लिए किसी तरह का किराया नहीं देना पड़ता है। जी हां एक ट्रेन ऐसी ही है जो विगत 70 वर्षों से अधिक समय से हर दिन सैकड़ो यात्रियां को सफर का आनंद दिलाती है।  ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है। अगर आप भाखड़ा नागल बांध देखने जाते हैं, तो आप फ्री में इस ट्रेन यात्रा का आनंद उठा सकते हैं ।

एक ऐसी ट्रेन जिसमें नहीं लगता कोई किराया

इस ट्रेन को भागड़ा डैम की जानकारी देने के उद्देश्य से चलाया जाता है। ताकि देश की भावी पीढ़ी ये जान सके कि देश का सबसे बड़ा भाखड़ा डैम कैसे बना था । शुरूआत में इस रेलवे ट्रैक को बनाने के लिए पहाड़ों को काटकर दुर्गम रास्ता बनाया गया था, जिससे यहां निर्माण साम्रगी पहुंच सके। ट्रेन डीजल इंजन से चलती है । एक दिन में इस ट्रेन में 50 लीटर डीजल की खपत होती है। जब एक बार इसका इंजन स्टार्ट हो जाता है तो भाखड़ा से वापिस आने के बाद ही बंद होता है।