Indore Breaking : भैरव घाट के पास 50 फीट गहरी खाई में गिरी इंदौर से खंडवा जा रही बस, 1 यात्री की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Share on:

इंदौर के समीप बाई गांव में फिर एक बस हादसा हो गयाा। खंडवा की तरफ जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई और उसमें बैठे एक यात्री की मौत हो गई,जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। डेढ़ माह में यह दूसरा बस हादसा घाट सेक्शन में हुआ है। इससे पहल तीन माह पहले दो बसें भैरव घाट मेें टकरा गई थी।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1539943848444837888

CM शिवराज ने ट्वीट कर कहा, इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सूचना मिलने पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि हादसा खंडवा रोड पर सिमरोल के आगे घाट सेक्शन में हुआ है। बस काफी ऊंचाई से खाई गिरी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read – Ladli Bahna Yojna: CM शिवराज ने आज भोपाल में किया लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ, खुद भरा एक महिला का फार्म

इंदौर-खंडवा रोड को फोरलेन किया जा रहा है। घाट सेक्शन में भी निर्माण चल रहा है। निर्माण के बीच ही रोज भारी वाहनों को ट्रैफिक भी वहां से गुजरता है। इस कारण हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है। एक माह पहले भी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके अलावा तीन माह पहले दो बसों की टक्कर मेें एक यात्री की मौत हो गई थी।