Bhopal News : मध्यप्रदेश के गुना में हुए बस हादसे में कई मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई थी। इसके बाद से ही सरकार काफी ज्यादा एक्शन में नजर आ रही है। गुना मामले से जुड़े हर एक पहलू को बारीकी से जांचा जा रहा है। इतना ही नहीं मामले से जुड़े बाद मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है।
गुना बस हादसे के बाद अब तक कई अधिकारियों को बदला जा चुका है। इतना ही नहीं कई को निलंबित भी कर दिया गया है। बता दें कि, गुना हादसे के बाद रिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर सरकार ने सोमवार को संजीव कुमार सिन्हा की पदस्थापना कर दी गई है।
दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के निर्देश पर गुना के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया था। सिन्हा अभी डिंडौरी के पुलिस अधीक्षक हैं। वहां नई पदस्थापना एक-दो दिन में की जाएगी। गौरतलब है कि, हाल ही में सरकार ने अमनबीर सिंह बैंस को गुना कलेक्टर बनाया है।