इंदौर (Indore News): आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में झोन 14 हवा बंगला झोन क्षेत्रांतर्गत खसरा नंबर 525/1 गुरू शंकर नगर एक्सटेंशन में सिरपुर तालाब के केचमेंट क्षेत्र व ग्रीन बेल्ट भूमि पर बनाये प्लींथ लेबल तक बनाये गये 16 से अधिक निर्माणधीन मकानो को जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े : Riverfront Project : सरस्वती नदी का होगा सौंदर्यीकरण, मच्छी बाजार हुआ खाली
रिमूव्हल अधिकारी श्री अश्विन जनवदे ने बताया कि झोन 14 के अंतर्गत सिरपुर तालाब के केचमेंट क्षेत्र व ग्रीन बेल्ट की भूमि पर अवैध निर्माण होने की शिकायत पर निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा अवैध निर्माण धीन 16 मकान, बाउण्डीवॉल, प्लींथ हाईट तक किये गये पक्के निर्माण व टीनशेड को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान रिमूव्हल अधिकारी श्री अश्विन जनवदे, क्षेत्रीय भवन अधिका