देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक बार फिर तेजी से अपने यूजर बढ़ा रही है, आने वाले दिनों में बीएसएनएल की तरफ से अपनी 4g सर्विस को भी शुरू कर दिया जाएगा फिलहाल बीएसएनएल की तरफ से काफी सस्ते प्लान देखने को मिलते हैं। आज भी लोग बीएसएनएल की सिम उपयोग करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही काफी शानदार हो सकते प्लान लेकर आए हैं जो आपको अदर टेलीकॉम कंपनियों में देखने को नहीं मिलते हैं।
BSNL का 107 वाला प्लान
बीएसएनएल की तरफ से ₹107 में 40 दिन की वैलिडिटी वाला एक शानदार प्लान दिया जाता है जिसमें कॉलिंग के लिए 200 मिनट मिल जाते हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको 3GB डाटा भी दिया जाता है। यदि इस प्लान किया बात की जाए तो यहां आपको ₹2 और कुछ पैसे में रोजाना के हिसाब से मिल जाता है।
BSNL का 197 वाला प्लान
बीएसएनएल की तरफ से अपने तो ₹197 वाले प्लान में पूरे 84 दिन की वैलिडिटी आपको मिल जाती है 2GB डाटा आपको रोजाना मिलता है हालांकि इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन 18 दिन के लिए दिया जाता है डाटा खत्म होने के बाद 40 केबीपीएस की अलग से स्पीड मिल जाती है। इसका खर्चा भी आप यदि रोजाना के हिसाब से जुड़े तो 2.33 रुपए आता है।
Also Read: Indian Railway : ट्रेन की छत पर आखिर क्यों लगे होते है ये ‘गोल ढक्कन’,न होने पर जा सकती है जान!
BSNL का 397 वाला प्लान
बीएसएनएल की तरफ से ₹397 में 180 दिन की वैलिडिटी दी जाती है जिसमें 2GB डाटा दिया जाता है अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी मिल जाती है। 100 sms मिल जाते हैं। इनकी कीमत रोजाना 2.20 रुपए है।
BSNL का 1198 वाला प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में आपको पूरे 1 साल की वैलिडिटी मिल जाती है हालांकि आपको हर महीने 3GB डाटा दिया जाता है। इसमें आपको 300 मिनट भी दिए जाते हैं साथ ही 30 s.m.s. की फैसिलिटी मिल जाती है। यह प्लान उनके लिए काफी अच्छा है जिन्हें अपनी सिम चालू रखना है इसकी कीमत आपको रोजाना के हिसाब से 3.28 रुपए दिन से पढ़ती है।