शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 500 अंकों से टूटा सेंसेक्स

Ayushi
Published on:
share market down

आज बाजार की स्थिर शुरुआत के बाद कुछ ही देर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। गिरावट के चलते सेंसेक्स में करीब 500 अंको की गिरावट के साथ 49,100 स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार की इस गिरावट को IT और बैंकिंग के शेयर लीड कर रहे है।

BSE के 50 प्रतिशत से ज्यादा शेयर में गिरावट
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर मार्केट चौतरफा गिरवट देखि गई। आज सुबह 11 बजे सेंसेक्स 448 के की गिरावट के साथ 49,135.73 पर कारोबार कर रहा है। मार्केट में इस गिरावट को HLC टेक का शेयर लीड कर रहा है। HLC टेक के शेयर में करीब 1.86% के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में इंफोसिस, HDFC और कोटक बैंक के शेयरों में अभी भारी गिरवाट देखि गई है।

फिलहाल BSE में 2,793 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें करीब 1,654 कंपनी के शेयर में गिरावट है। यानी कि करीब 59% कंपनी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। मार्केट में चौतरफा बिकवाली के चलते मार्केट का टोटल कैप 196.65 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

निफ़्टी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल निफ्टी में 135 अंको की गिरावट देखि गई जिसके कारण अभी निफ़्टी 14,461.55 अंको के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी की गिरावट को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2.47% नीचे कारोबार कर रहा है।