जल्द घर ले आए Maruti Suzuki Swift, साथ ही दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर के साथ मिलेगा Luxury लुक

Simran Vaidya
Updated on:

Maruti Suzuki Swift: Maruti Suzuki अपने एक नए वेरिएंट स्विफ्ट के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च की है जिसका मूल्य मात्र 60,000 रूपए है। यह कार अपने सर्वोच्च दर्जे के माइलेज के लिए भी काफी ज्यादा प्रचलित है, जो आपको 31 km के करीब करीब माइलेज प्रदान करेगा। इसके साथ ही, यह कार अन्य महत्वपूर्ण और एडवांस्ड सहूलियत के साथ आती है जो इसे एक महान वैल्यू-फॉर-मनी कार बनाते हैं।

Maruti Suzuki Swift 2023 

image 75

Maruti Suzuki Swift 2023 

वहीं इसी के साथ मारुति स्विफ्ट के इंजन की कैपेसिटी 1197 CC है। इस इंजन की सर्वाधिक पावर आउटपुट 76.43 बीएचपी और सबसे ज्यादा टॉर्क आउटपुट 98.5 एनएम है। यह इंजन 5-रफ्तार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। मारुति सुजुकी का दावा है कि स्विफ्ट CNG प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मोस्ट फ्यूल एफिसिएंट और शक्तिशाली CNG कार है। जिसका माइलेज 30.90 Km/kg है, जो इसे एक हाईएस्ट परफॉर्मर कार बनाती है।

Also Read – Surya Gochar 2023: सूर्य के गोचर से इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन, होगा अकस्मात धनलाभ, नहीं होगी पैसों की तंगी

image 74Swift

Maruti Suzuki Swift 2023 

वहीं ज्यादा जानकारी के लिए आपको बता दें कि Maruti Suzuki Swift 31 kmpl के माइलेज के साथ और 1200cc के जबरदस्त इंजन के साथ आ रहा है नया वेरिएंट, साथ ही फौरन घर ले आए 60 हजार रूपए की कीमत वाली मारुति स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Swift VXI CNG)। इसे खरीदने के लिए, आपको नगद में 9,41,352 लाख रूपए की जरुरत होगी, जो ऑन-रोड प्राइस है। अगर आपके पास ऐसा बजट नहीं है, तो इसे 60,000 रूपए में भी खरीदा जा सकता है।