इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे राॅबर्ट वाड्रा, बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन हुए रवाना

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 29, 2023

इंदौर : जाने माने उद्योगपति राॅबर्ट वाड्रा रविवार को देर रात इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। बता दे कि, रॉबर्ड वाड्रा उद्योगपति होने के साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति भी हैं और वह यहां पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आए हैं।

वह एयरपोर्ट से सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने उनका स्वागत किया इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए रॉबर्ड वाड्रा ने कहां की वे राजनीतिक मसाले से दूर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आए हैं और उनके यहां धार्मिक दौरा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस बीजेपी को बाहरी बहुमत से हराएगी।

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे राॅबर्ट वाड्रा, बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन हुए रवाना

दिल्ली से रॉबर्ड वाड्रा अकेले ही उज्जैन के लिए इंदौर पहुंचे और वह कार से सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो गए बता दे कि, वह पिछले साल नवंबर में भी उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आए थे।