Rainfall In Indore : पानी-पानी हुआ इंदौर, पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर डूबी कार-बाइक, देखें वीडियों

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 22, 2023

Rainfall Indore : आज इंदौर में हुई झमाझम पहली तेज बारिश से पश्चिम क्षेत्र पूर्व क्षेत्र में जबरदस्त तरह से पानी भर गया है। बता दे कि इंदौर स्वच्छता में तो सबसे आगे है परंतु बाकी मामलों में अभी भी पीछे है। शहर में हुई पहली बारिश से नदी नालों में पानी भर गया जो निकासी नहीं होने की वजह से सडकों पर बाह निकला और सड़कें पानी से लबालब नजर आई।

वहीं इस पहली बारिश ने इंदौर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। जगह जगह सड़कों पर पानी नदी के समान भर गया टू व्हीलर फोर व्हीलर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ऑफिस से लेकर मां हरसिद्धि मंदिर तक नगर निगम द्वारा आदर्श मार्ग घोषित किया गया है उसके बावजूद भी नदी से पानी भरा गया है।