सोमवार को विपक्षी दलों के करीब 300 सांसदों ने चुनाव में कथित अनियमितताओं और वोटर वेरिफिकेशन से जुड़े मुद्दों को लेकर संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव सहित कई प्रमुख नेता शामिल थे। मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस ने राहुल, प्रियंका और अखिलेश समेत कई सांसदों को हिरासत में लिया।
मार्च के दौरान महिला सांसद की तबीयत बिगड़ी
प्रदर्शन के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद मिताली बाग अचानक बेहोश हो गईं। मौके पर मौजूद राहुल गांधी और अन्य सांसदों ने तुरंत उनकी मदद की। इससे पहले संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ, जिसके चलते कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा।
Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi among INDIA bloc MPs detained by Delhi Police during protest march
Read @ANI Story | https://t.co/pzf7uw6EM9#RahulGandhi #INDIA #DelhiPolice pic.twitter.com/cIPEMzwmcj
— ANI Digital (@ani_digital) August 11, 2025
संसद से शुरू हुआ मार्च, लेकिन बैरिकेडिंग ने रोका रास्ता
यह विरोध प्रदर्शन संसद के मकर द्वार से शुरू हुआ, जिसमें सांसदों के हाथों में “वोट बचाओ” लिखे बैनर थे। हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना था कि इंडिया ब्लॉक ने इस मार्च के लिए आधिकारिक अनुमति नहीं ली थी। इसी वजह से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पहुंचने से पहले ही परिवहन भवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर मार्च को रोक दिया।
अखिलेश यादव ने बैरिकेड फांदने की कोशिश की
बैरिकेडिंग के आगे बढ़ने के प्रयास में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने बैरिकेड फांदने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें और अन्य सांसदों को आगे बढ़ने से रोक दिया, जिसके बाद वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। प्रियंका गांधी, डिंपल यादव और अन्य सांसद ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाते हुए नजर आए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल सभी सांसदों को हिरासत में ले लिया।