पंजाब: स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू कोरोना पॉजिटिव, राहुल की रैली में हुए थे शामिल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 6, 2020

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सबसे बड़ी बात ये है कि वह कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ संगरूर रैली में मौजूद थे। उनके संपर्क में काफी लोग आए थे। क्योंकि वो वह स्टेज सेकेट्ररी के तौर पर मौजूद थे। उनके संपर्क में राहुल गांधी और सीएम अमरिंदर भी आए है।

जानकारी के मुताबिक, बलबीर सिद्धू में आज कोरोना के कुछ सिम्टम्स दिखे थे। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया। उन्हें हल्का सा बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत थी। उन्होंने ने बताया कि मैं सुबह से ठीक महसूस नहीं कर रहा था, इसलिए मैंने खुद का कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब मैं अपने घर पर आइसोलेट हो गया हैं। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बलबीर सिद्धू के संपर्क में आए लोगों का जल्द कोरोना टेस्ट किया जाएगा। क्योंकि वह सभी लोग संगरूर रैली में मौजूद थे।