शराब घोटाला: CBI ने पहली बार चार्जशीट में मनीष सिसोदिया को बनाया आरोपी, पूर्व डिप्टी CM समेत इन तीन लोगों के नाम भी शामिल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 25, 2023

दिल्ली की नई आबकारी नीति (2021-22) घोटाला मामले में सीबीआई ने चार्जशीट पहली बार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री समेत इन तीन लोगों के नामों को भी शामिल किया गया है। CBI ने अपनी चार्जशीट में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता कविता के सहयोगी बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढाल का नाम जोड़ा है। हालांकि यह पहली बार है जब CBI ने मनीष सिसोदिया का नाम भी चार्जशीट में आया है।

बता दें, पूर्व डिप्टी सीएम पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है। इसके साथ ही उन पर विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप भी है, जिस कारण विदेशी शराब और बीयर सस्ती हो गईं, जिस वजह से राजकोष को नुकसान हुआ। इसके अलावा सिसोदिया पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी लिए बिना कोरोना वायरस महामारी का हवाला देकर 144.36 करोड़ रुपये की निविदा लाइसेंस फीस माफ करने का आरोप भी है।

शराब घोटाला: CBI ने पहली बार चार्जशीट में मनीष सिसोदिया को बनाया आरोपी, पूर्व डिप्टी CM समेत इन तीन लोगों के नाम भी शामिल

Also Read : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक बार फिर साधा कांग्रेस पर निशाना, वहीं, पीएम मोदी के लिए बोले – ‘ये मेरा सौभाग्य है…..’

गौरतलब है, CBI ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेल में ही सिसोदिया से पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी 31 मार्च को यह कहते हुए खारिज कर दी थी। फिलहाल 17 अप्रैल को कोर्ट ने CBI और ED से जुड़े दोनों मामलों में उनकी न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी थी।