यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इंदौर एयरपोर्ट पर भी ई-वीजा होगा मान्य

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 29, 2023

Indore News : इंदौर एयरपोर्ट समय के साथ काफी ज्यादा डेवलप होने के साथ ही उड़ानों के मामले में भी कई उपलब्धियों को छूता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि, इंदौर एयरपोर्ट पर भी अब ई-वीजा मान्य होगा।


जानकारी के लिए बता दें कि, पहले वीजा की कॉपी एयरपोर्ट पर दिखानी पड़ती थी, वहीं यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर ई-वीजा की परमिशन मांगी गई थी। जिसे स्वीकृत कर दिया गया है जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा राहत मिलने वाली है।

इस विषय में जानकारी देते हुए सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि,दुबई से आने वाली फ्लाइट में ऐसे कई बार मौके आए हैं जब यात्री ई वीजा लेकर सीधे इंदौर पहुंच गए हैं और उसके बाद उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था और अब ई वीजा अब इंदौर एयरपोर्ट पर भी मान्य होगा।

दुबई से इंदौर आने वाले कई यात्री एयरपोर्ट पर ई वीजा के कारण परेशान हो चुके हैं। सांसद शंकर लालवानी ने कई मीटिंग में ई वीजा के लिए मांग की थी और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर यह मामला उठाया था।