MP

इंदौर नगर निगम घोटाला: अभय राठौर की पत्नी ने लगाई याचिका, जांच अधिकारी को हटाने की मांग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 19, 2024

इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद अभय राठौर की पत्नी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने घोटाले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी को हटाने की मांग की है।

आरोपी अभय राठौर की पत्नी शालिनी राठौर की तरफ से हाईकोर्ट एडवोकेट मनोहर दलाल ने 80 पेज की याचिका दायर की है। जिसमें अनुसंधान अधिकारी विजय सिसोदिया को हटाने की मांग की गई है। अभय राठौर की पत्नी का आरोप है कि जांच अधिकारी उनके पति को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि जांच अधिकारी ने जानबूझकर कुछ महत्वपूर्ण सबूतों को नजरअंदाज किया है।

इंदौर नगर निगम घोटाला: अभय राठौर की पत्नी ने लगाई याचिका, जांच अधिकारी को हटाने की मांग

इस बारे में जानकारी डेट हुए हाईकोर्ट एडवोकेट मनोहर दलाल ने बताया कि जांच अधिकारी विजय सिसोदिया ने पिछले दिनों नोटिस जारी कर अभय राठौर की पत्नी द्वारा जिला कोर्ट में लगाए गए केस को शिकायत बताकर जांच करने के लिए नोटिस जारी किया था।

इस नोटिस के बाद अगर शालिनी राठौर थाने पहुंच जाती तो उनसे दबाव प्रभाव में कथन लेकर जांच अधिकारी पर लगाए गए। करोड़ों रुपए के रिश्वत लेने के मामले में लगाए गए केस को खत्म करने का प्रयास कर सकते थे, अभी तक जिला कोर्ट ने भी हमारे द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपी के खिलाफ कोई आदेश पास नहीं किया है।

गौरतलब है कि, इंदौर नगर निगम में हुए इस घोटाले में करोड़ों रुपए का गबन होने का आरोप है। इस मामले में अभय राठौर सहित कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।