भारत में लगातार गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, तीसरे दिन 19 हजार से कम नए मामले

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 10, 2021

जहां एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन समाप्त हो गया है और 16 जनवरी से टीकाकरण की घोषणा हो गई है। तो वहीं दूसरी तरफ देश में लगातार कोरोना वायरस के मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या रोजाना कम होते जा रही है। भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस से नए संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हजार से कम सामने आई है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में 18,645 नए संक्रमित मरीज आए हैं, और इस दौरान लगभग 201 लोग ने इस महामारी के चलते अपनी जान गवां दी है। राहत की बात यह यही कि बीते दिन 19,299 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 1 करोड़ चार लाख 50 हजार हो चुके है। अभी तक देश में कोरोना महामारी के चलते एक लाख 51 हजार लोगों की मौत हो गई है। भारत में अभी तक इस संक्रमण से एक करोड़ 75 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अभी भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले घटकर 2 लाख 23 हजार पर आ गए।

रिकवरी और मृत्यु दर
देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। भारत में कोरोना से रिकवरी दर 96 फीसदी से ज्यादा है। एवं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि एक्टिव केस 2.15 फीसदी है। महाराष्ट्र देश का सबसे संक्रमित राज्य बन गया है। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50,000 का आंकड़ा पार कर गई है।