पटाखा फैक्ट्री में धमाके से हिला हरदा, देखें दिल दहला देने वाले VIDEO

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 6, 2024

Breaking News : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अग्रवाल पटाखा फैक्ट्री से जोरदार ब्लास्ट हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. वहीं हादसे के समय फैक्ट्री में काम कर रहे कुछ मजदरों के घायल होने की सूचना भी मिल रही है. धमाका इतना जोरदार था कि 2 किलोमीटर तक उसकी गूंज सुनाई दी.


धमाके में कई लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा में आग लगने की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है.

जानकारी के मुताबिक, ये धमाका हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ है. फिलहाल फैक्ट्री में फंसे लोगो का रेस्क्यू किया जा रहा है. साथ ही घायलों को आस-पास के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जा रहा है.