इंदौर के सरकारी कैंसर अस्पताल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 16, 2023

Indore News: बुधवार शाम सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के MY अस्पताल के साइड में बने कैंसर हॉस्पिटल में आग लगने की खबर सामने आई है। धुंआ निकलता देख मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आशंका जताई जा रहा है कि सिकाई मशीन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।


गनीमत यह रही कि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है और समय रहते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई। क्योंकि कैंसर हॉस्पिटल और MY में हमेशा ही पेशेंट बड़ी मात्रा में मौजूद रहते हैं। खबर लिखे जाने तक फायर विकेट की टीम द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा था।