फराह खान पर टूटा दुखों का पहाड़, मां मेनका ईरानी का निधन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 26, 2024

बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लगा है। मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान और निर्देशक साजिद खान की मां, मेनका ईरानी का निधन हो गया है। 79 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।

दिल को छू लेने वाला था उनका रिश्ता
फराह खान अक्सर अपनी मां के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती थीं। उनकी मां की मृत्यु पर फराह खान ने एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने दुख को व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं। मैं उनके बिना अपना जीवन अधूरा महसूस कर रही हूं।”

बॉलीवुड से जुड़े हस्तियों ने जताया शोक
फराह खान और साजिद खान के करीबी दोस्तों और बॉलीवुड हस्तियों ने इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि के संदेशों का तांता लगा हुआ है।
कौन थीं मेनका ईरानी?

मेनका ईरानी सिर्फ फराह और साजिद की मां ही नहीं थीं, बल्कि एक मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट भी थीं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था।