एक बार फिर आया कोरोना के मामले में उछाल, बीते 24 घंटे के दौरान गई 202 जान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 13, 2021
corona cases in india

देश में 1 दिन की राहत के बाद फिर से कोरोना के नए मामले में इजाफा देखने को मिला है। जहां 16 जनवरी से एक तरफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू होने जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ देश में लगातार कोरोना के उतार चढ़ाव जारी है। देश में मंगलवार को कोरोना के 15,968 नए केस सामने आए है। वहीं इस दौरान 202 लोगो ने कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गवां दी है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों की एक्टिव संख्या 2,14,507 है।

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, अभी तक भारत में करीब 1,04,95,147 लोग कोरोना संक्रमित हो गए है। वहीं देश में अभी तक इस संक्रमण से करीब 1,51,529 लोगो की मृत्यु हो गई है और 1,01,11,294 लोगों ने इस महामारी को मात दे दी है। भारत में अभी कोरोना से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। अभी देश में कोरोना के एक्टिव ममलों की संख्या 2.07 प्रतिशत है।

दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण प्रोग्राम भारत में
दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। भारत में प्रथम चरण के तहत करीब 3 करोड़ लोगो को कोरोना वक्सीन दी जाएगी। 14 जनवरी तक देश को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 1.1 करोड़ और भारत बायोटेक से 55 लाख खुराक मिल जाएगी।