कलेक्टर इलैया राजा ने समस्त कार्यालय प्रमुख को उपस्थित के सबंधित में जारी किए दिशा निर्देश

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: November 23, 2022

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा इंदौर जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित होवें। जारी पत्र में कहा गया है कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि प्रशासनिक संकुल में स्थापित कार्यालयों के कर्मचारी एवं जिले के समस्त कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे है। यह भी देखा गया है कि कर्मचारीगण कार्यालय में उपस्थित होने के बाद कार्यालयीन समय में अनावश्यक रूप से अपनी सीट से अनुपस्थित रहते है।

समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित होवें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी कार्यालयीन समय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें। साथ ही अपने-अपने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का समय-समय पर स्वयं निरीक्षण करें एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने निर्देशित किया है कि औचक निरीक्षण के दौरान यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये जाते हैं तो संबंधित अधिकारी, कार्यालय प्रमुख, कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।