MP

बड़ी खबर : इंदौर में भाजपा कार्यालय में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 9, 2024

इंदौर : इस वक्त के बड़ी खबर इंदौर से सामने आ रही है। बता दें कि, आज नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है, इसके बाद से ही देश मे जश्न मनाया जा रहा है। मिठाई बांटी जा रही है, फटाखे फोड़े जा रहे हैं। इतना ही नहीं तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। बीजेपी दफ्तरों में भी खूब आतिशबाजी हो रही है।

वहीं इस जश्न के दौरान इंदौर के भाजपा कार्यालय में आग गई। बताया जा रहा है कि आज शाम को जश्‍न मनाते समय यह घटना घटी। इस आग के लगने का क्‍या कारण है और इससे कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, नीचे लोग फटाके फोड़ रहे थे। जावरा कंपाउंड क्षेत्र में आग लगने की घटना उपरांत सुरक्षा कारणों से बिजली कंपनी ने 11केवी के दो फीडर बंद किए है।