‘हीरामंडी’ की सफलता के बीच शेखर सुमन ने रखा राजनीति में कदम, थामा बीजेपी का दामन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 7, 2024

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन, जो इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की सफलता के बाद सुर्खियों में हैं, ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में विनोद तावड़े की मौजूदगी में शेखर सुमन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


शेखर सुमन ने ऐसे समय में भाजपा ज्वाइन की है जब देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वे भविष्य में चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

‘हीरामंडी’ की सफलता के बाद बदली रणनीति?

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘हीरामंडी’ की सफलता के बाद शेखर सुमन राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं। ‘हीरामंडी’ में उन्होंने एक वेश्यालय के मालिक की भूमिका निभाई थी, जिसने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था।

शेखर सुमन का राजनीतिक इतिहास

शेखर सुमन पहले भी राजनीति में रुचि दिखा चुके हैं। उन्होंने साल 2009 में पटना साहिब लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि हार का सामना करना पड़ा था।

शेखर सुमन से पहले टीवी एक्ट्रेस रुपाली गागुंली बीजेपी में शामिल हुई। बीजेपी में शामिल होने पर रुपाली ने कहा था- जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं।