Breaking News : ट्विटर के नए CEO का हुआ ऐलान! एलन मस्क ने कुत्ते को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

Share on:

नई दिल्ली। एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर खरीदने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल (parag agrawal) की छुट्टी कर दी गई थी। इसके बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि अब ट्विटर का नया सीईओ (Twitter’s new CEO) कौन बनेगा। एलन मस्क कब क्या नया धमाल कर दें ये कोई नहीं जान पाया है। अब एलन मस्क ने ट्विटर के नए CEO का एलान कर दिया है।

Twitter के नए CEO कौन है?

नया ट्विटर सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि कुत्ता है। जी हाँ सही पढ़ा आपने। पिछले साल ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने आज ट्विटर का नया CEO उनके पालतू कुत्ते को बनाया है। इस बात कि जानकारी खुद एलन मस्क ने अपने ट्विटर के जरिए साझा की है।

 

ये एलन मस्क का पालतू कुत्ता Floki (Shiba Inu) है। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि उनका कुत्ता फ्लोकी “दूसरे आदमी” से बेहतर है, हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक कुत्ते की तस्वीर ट्वीट की है और उसे ट्विटर का नया सीईओ बताया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील पूरी करने के बाद पराग अग्रवाल को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। सीईओ बनाने के बाद एलन मस्क ने अपने कुत्ते की तारीफ की है और कहा है कि नंबर के साथ यह बहुत अच्छा है और इसके पास स्टाइल भी है।

Also Read – BBC के ऑफिस में इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी, कांग्रेस ने बताया अघोषित आपातकाल