इंदौर : इस वक्त की बड़ी खबर इंदौर से सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के केट रोड स्थित चित्रकूट नगर में खाली मैदान में हैंड ग्रेनेड (बम) मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। बम की जानकारी मिलने के बाद फौरन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि बम असली है या फिर नकली है, लेकिन शहर में बम मिलने की खबर ने सभी को चौंका दिया है।