प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। इस पर विस्तृत जानकारी दोपहर 3 बजे दी जाएगी।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ मुद्दे पर 62 राजनीतिक दलों से संपर्क किया। इनमें से 47 दलों ने प्रतिक्रिया दी, जिनमें 32 ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि 15 दलों ने इसका विरोध किया। 15 अन्य दलों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।