एवरेस्ट की चढ़ाई कर देश का नाम रोशन करने वाले इंदौर के अवनीश को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, प्रधानमंत्री भी करेंगे मुलाकात

Deepak Meena
Published:

इंदौर के अवनीश तिवारी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। अवनीश डाउन सिंड्रोम से पीड़ित हैं, लेकिन उन्होंने एवरेस्ट की चढ़ाई कर देश का नाम रोशन किया है।

एवरेस्ट की चढ़ाई कर देश का नाम रोशन करने वाले इंदौर के अवनीश को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, प्रधानमंत्री भी करेंगे मुलाकात

अवनिश ने 2022 में 21 मई को एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की थी। वह एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले भारत के पहले डाउन सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति हैं। अवनीश को उनकी उपलब्धि के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवनीश से 23 जनवरी को मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री अवनीश को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देंगे और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देंगे।