राजा की रील देख कर भड़की थी सोनम, बोली- ये सब फर्जी और फालतू है…’, गाजीपुर की लड़की ने किए चौकानें वाले खुलासे, बस में किया था साथ सफर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 15, 2025
Sonam Raghuvanshi

राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक नई गवाह सामने आई है। यूपी के गाजीपुर जिले की रहने वाली उजाला यादव नाम की युवती ने दावा किया है कि उसने आरोपी सोनम के साथ बस में सफर किया था। उजाला के अनुसार, वाराणसी कैंट स्टेशन से बस में चढ़ते वक्त एक लड़की उसके पास आकर बैठी।

उस समय उजाला अपने मोबाइल पर राजा रघुवंशी और सोनम की इंस्टाग्राम रील देख रही थी, जिसे देखकर वह लड़की भड़क गई और बोली, “ये सब फर्जी है, मत देखो।” उजाला को बाद में जब सोनम की गिरफ्तारी की खबर मिली, तब उसे समझ आया कि वही लड़की असल में सोनम थी।

फोन मांगने और गोरखपुर जाने की बात की

उजाला ने बताया कि सोनम ने यात्रा के दौरान एक युवक से फोन मांगा, लेकिन उसके इनकार करने पर उजाला से मोबाइल लिया। बातचीत में सोनम ने गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के बारे में भी जानकारी मांगी थी। उजाला उस वक्त लखनऊ से अपने गांव नसीदपुर लौट रही थी। दोनों एक ही बस में सवार हुए और उजाला गाजीपुर से कुछ किलोमीटर पहले उतर गई, जबकि सोनम नंदगंज में बस से उतरी।

सोनम के हावभाव नहीं थे संदिग्ध

यात्रा के दौरान सोनम ने मैंगो जूस पिया और उसके पास पानी की बोतल भी थी। उजाला के अनुसार, उसके हावभाव देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वह किसी गंभीर अपराध में शामिल है या किसी बात से घबराई हुई है। उसने साधारण टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी और एक हरे दुपट्टे से मुंह ढका हुआ था। उजाला को शक है कि शायद सोनम बस के रूट को लेकर भ्रमित थी, इसलिए नंदगंज में उतर गई।

सचिन रघुवंशी से की बात, ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल

सोनम की गिरफ्तारी के बाद उजाला ने सोशल मीडिया से राजा के भाई सचिन रघुवंशी का नंबर निकाला और उन्हें कॉल करके पूरी घटना की जानकारी दी। यह बातचीत रिकॉर्ड भी हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बातचीत में उजाला ने सचिन से आग्रह किया कि वाराणसी बस स्टैंड और नंदगंज के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जाएं, जिससे यह साफ हो सके कि सोनम बस में किसके साथ थी।

उजाला ने दावा किया कि सोनम के साथ दो युवक भी बस में सवार हुए थे, जिनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से हो सकती है। उसने बताया कि घटना वाली रात करीब 11 बजे सोनम बस में बैठी थी और गाजीपुर वाली बस में नंदगंज में उतर गई थी। उसने यह भी कहा कि पुलिस से फुटेज निकलवाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

भाई जैसा रिश्ता महसूस कर बताई सच्चाई

सचिन से बातचीत में उजाला ने कहा कि उसने यह जानकारी इसलिए दी क्योंकि उसे लगा कि जैसे उसके अपने भाई के साथ अन्याय हुआ हो। उसने कहा, “भाई की जान गई है, इसलिए मैं बता रही हूं। मेरा भी भाई है, कोई ऐसा करेगा तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे।” उजाला ने यह भी जोड़ा कि घटना 6 जून की है जब वह अपनी आंटी की मृत्यु के बाद घर लौट रही थी और उसी सरकारी बस में सोनम भी सवार थी।