बड़ी खबर : इंदौर में सबसे बड़े पान विक्रेता करणावत पान पर GST का छापा, 40 ठिकाने किए बंद!

Deepak Meena
Published:

इंदौर : इस वक्त की बड़ी खबर इंदौर से सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सबसे बड़े पान विक्रेता, करणावत पान, पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा है। छापेमारी के दौरान, विभाग को कर चोरी के सबूत मिले हैं।

बताया जा रहा है कि, इस कार्रवाई के दौरान करणावत पान के सभी 40 ठिकाने बंद कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, कर्णावत पान ने करोड़ों रुपये की कर चोरी की है। जीएसटी विभाग ने कंपनी के बैंक खातों को सीज कर दिया है और कंपनी के मालिकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

यह छापेमारी इंदौर में कर चोरी करने वालों के लिए चेतावनी है। जीएसटी विभाग ने कहा है कि वह कर चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।