मुश्किल में अक्षय कुमार-अरशद वारसी की Jolly LLB 3, कोर्ट में लगाई गई याचिका, शूटिंग रोकने की मांग, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Published:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर अपनी शानदार फिल्म जौली एलएलबी का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं, इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। बता दें कि इस फिल्म के पहले दोनों पार्ट काफी शानदार रहे हैं। फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका 3 भाग बनाया जा रहा है।

बता दें कि, फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग को रोकने के लिए याचिका दायर की गई है। बताया जा रहा है कि, अजमेर जिला बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंद्रभान सिंह राठौड़ ने सिविल जज अजमेर उत्तर की कोर्ट में लगाई गई है।

जिसके बाद अब फिल्म ठंडे बस्ते में पड़ सकती है। याचिका में कहा है कि ये फिल्म न्यायिक गरिमा को धूमिल करती है। ये शिकायत एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और फिल्म के निर्देशक के खिलाफ की गई है। वहीं एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक मामले पर आज ही सुनवाई हो सकती है।

चंद्रभान सिंह ने अपनी याचिका में मांग की है कि जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग पर रोक लगाई जानी चाहिए। उनका कहना है कि पहली दो फिल्में जो आई हैं, उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया का मज़ाक उड़ाया है। चंद्रभान सिंह कहना है कि ये फैसला इस फ्रेंचाइज की पहली दो फिल्मों को देखते हुए लिया गया है।

उन्होंने बताया है कि फिल्म की शूटिंग अजमेर के डीआरएम ऑफिस और आस पास के गावों में हो रही है और ये आने वाले कुछ दिनों तक होती रहेगी। उनका कहना है कि शूटिंग के दौरान भी फिल्म के कलाकार न्यायपालिका और जजों की गरिमा को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं।