पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, जून में होगा एरियर के 50 फीसद राशि का भुगतान, आदेश जारी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 20, 2025

Pension Arrears राज्य के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणा को आखिरकार पूरा कर दिया गया है। 70 साल से अधिक उम्र वाले पेंशनर्स को बचे हुए एरियर राशि का भुगतान किया जाएगा।

बची हुई एरियर राशि का 50% इसी महीने भुगतान

बची हुई एरियर राशि का 50% उन्हें इसी महीने भुगतान किये जाएंगे। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। वित्त विभाग से जारी किए गए कार्यालय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जून 2025 में 70 साल या इससे अधिक की आयु पूरी करने वाले पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को बचे हुए एरियर का 50% दिया जाएगा। इस एरियर का भुगतान जून 2025 में किया जाएगा।

पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स कैटेगरी के कुल एरियर का भुगतान 70%

हिमाचल सरकार द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स कैटेगरी के कुल एरियर का भुगतान 70% हो जाएगा। ऑर्डर में कहा गया है की पेंशन दिसबर्सिंग अथॉरिटी और बैंक इसे सुनिश्चित करेगी कि भुगतान किसी भी तरह की रिकवरी के बाद ही और 70 साल की आयु सीमा का पालन जून 2025 के कटऑफ के हिसाब से किया जाए।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने इस साल अपने बजट भाषण में 70 साल है या इसके ऊपर के बुजुर्ग के लिए 2016 के पहले के पेंशन एरियर के भुगतान जून महीने में करने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद अब कार्यालय आदेश जारी किया गया है।