Breaking News : राजधानी में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

RitikRajput
Published on:

Breaking News : भोपाल, मध्यप्रदेश: आज सुबह भोपाल के बैरसिया के डूंगरिया गांव के पास सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग हुई। हेलीकॉप्टर में 6 सेना के जवान सवार थे। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद ग्रामीणों द्वारा सवाल किए जाने पर, सेना के जवानों ने विस्तारित जानकारी नहीं दी।

एक अन्य हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुंचा है और सेना के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इसके बाद रेस्क्यू कार्य की शुरुआत की गई है।

बैरसिया थाने की पुलिस ने मौके पर व्यवस्था संभाली है और तकनीकी खराबी की जांच शुरू की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था और फिर खेत में इमरजेंसी लैंडिंग की गई।