नई दिल्ली। मशहूर डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। निर्देशक हंसल मेहता ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर प्रदीप सरकार की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। बता दे कि, सतीश कौशिक के निधन से अभी तक बॉलीवुज इंडस्ट्री उबर भी नहीं पाई थी कि अब इस खबर ने फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला दिया है।
प्रदीप सरकार के निधन का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रदीप सरकार ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। ऐसे में अचानक उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री भी सदमे में है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, प्रदीप सरकार ने सैफ अली खान और विद्या बालन की फिल्म परिणीता से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह बॉलीवुड के महान डायरेक्टर्स में से एक थे। निर्देशक के साथ ही वह बेहतरीन लेखक भी थे। फिल्मों में आने से पहले प्रदीप सरकार ने सालों ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में काम किया था। अब उनका यु चले जाना बॉलीवुज इंडस्ट्री के लिए एक सदमे से कम नहीं है।