‘AAP’ ने सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल को बनाया MP का प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल जनरल सेक्रेटरी ने जारी किए आदेश

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं हर राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। इन सबके बीच कुछ दिनों पहले भोपाल आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और भोपाल से चुनाव का शंखनाद किया था।

अब आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में अपना अध्यक्ष भी बना दिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली की मेहर रानी अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। आम आदमी पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेट्री संदीप पाठक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। बता दें कि 14 मार्च को दिल्ली में आयोजित आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में रानी अग्रवाल करीब 60 बसे और 100 से अधिक छोटे वाहनों को लेकर पहुंची थी।

Also Read – Bhopal: मनुभावन टेकरी पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा लगाई जाएगी और बनेगा स्मारक, शहीद दिवस पर CM ने किया ऐलान

कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है। रानी अग्रवाल सिंगरौली से महापौर है उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को महापौर के चुनाव में हराया था। रानी अग्रवाल 2018 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी है। उस समय काफी कम वोटों से वह हार गई थी। लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।