Aamir Khan के घर बजने वाली है शहनाई, बेटी Ira Khan बनेगी दुल्हन, शादी की तारीख का हुआ एलान

Deepak Meena
Published:

Ira Khan Latest News: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान वैसे तो अपनी शानदार फिल्मों के लिए चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। लेकिन पिछले लंबे समय से भी अपनी बेटी की लव स्टोरी को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि उनकी बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ शादी करने वाली है।

इरा खान ने खुद अपनी शादी के बारे में जानकारी इंटरव्यू के माध्यम से दी है, जिसके बाद से आमिर खान और उनकी बेटी चर्चा में हैं अब दोनों के चाहने वाले शादी का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, कुछ महीना पहले ही आमिर खान की बेटी की सगाई हुई है सगाई में आमिर खान डांस करते हुए नजर आए थे।

मिली जानकारी के अनुसार इरा खान (Ira Khan) बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से 3 जनवरी को शादी करना चाहती हैं। इसको लेकर उन्होंने बताया है कि या दिन उनके लिए काफी ज्यादा खास है। क्योंकि उन्होंने इस दिन ही दोनों ने एक दूसरे को किस किया था यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)


ऐसे में अब दोनों इस खास दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं और अपनी शादी भी 3 जनवरी को करना चाहते हैं। हालांकि 3 जनवरी तारीख फिक्स हो चुकी है। लेकिन 2024 में शादी करेंगे या फिर 2025 में इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल जब से इरा का इंटरव्यू सामने आया है। इसके बाद से ही हमें काफी सुर्खियों में है।