मशहूर प्रोड्यूसर का खुलासा, Kartik Aaryan के सिर पर चढ़ा स्टारडम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 6, 2024

मशहूर प्रोड्यूसर प्रोडूसर ने उनके दोस्त कार्तिक आर्यन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। कार्तिक आर्यन के सिर पर किस कदर कामयाबी चढ़ गई है यह ब संदीप सिंह ने बताया। उनके साथ कार्तिक कैसा बर्ताव करते हैं अब उसका भी खुलासा हो गया है।

संदीप सिंह ने कार्तिक आर्यन का असली चेहरा अपने एक इंटरव्यू में दुनिया के सामने एक्सपोज़ कर दिया है। इसका असर अब कार्तिक की आने वाली फिल्मों पर भी पड़ सकता है। बता दें की कार्तिक को संदीप सिंह तब से जानते हैं जब वो कुछ भी नहीं थे। एक्टर को करियर में आगे बढ़ने में संदीप ने काफ़ी मदद की लेकिन अब कार्तिक के सिर पर स्टारडम का बुखार चढ़ गया है। संदीप ने कहा की जब तक कार्तिक स्टार नहीं बने थे तब तक अपनी हर छोटी – मोटी बात वो मुझसे शेयर करते थे, लेकिन अब तो वो फ़ोन पर बात भी नहीं करते और ना ही मैसेज का जवाब देते हैं।