Anant-Radhika की प्री-वेडिंग में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला, अमिताभ-सलमान समेत कई बड़ी हस्तियां पहुंची जामनगर

Shivani Rathore
Published on:

गुजरात के जामनगर में आज बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा लगने जा रहा है. मौका है मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन का. जी हां, आपको बता दे कि देश के सबसे अमीर शख्स की सूचि में पहले नंबर पर शुमार मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग आज शुरू हो चुकी है, इसमें बॉलीवुड जगत की तमाम बड़ी नामी हस्तियां शिरकत करने पहुँच रही है, जिसकी कुछ झलक सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है.

बात की जाए अब शिरकत करने पहुंचे सितारों की तो, सबसे पहले सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह बेहद साधारण लुक में नजर आ रहे है. इनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के साथ नजर आये साथ ही हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रिहाना, महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई तमाम मशहूर हस्तियां जामनगर पहुंची है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अपने म्यूजिक लगेज के साथ प्री वेडिंग में पहुंची रिहाना

अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी की शाम आज मशहूर सिंगर रिहाना के गीतों से गुलजार होने वाली है. बता दे कि रिहाना अपनी पूरी तैयारी के साथ भारी मात्रा में लगेज लेकर जामनगर पहुँच चुकी है, जिनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है.

कई बड़ी हस्तियां पहुंची जामनगर

आपको बता दे कि जामनगर से इस वकत एक के बाद एक नई झलकियां बॉलीवुड सितारों की सामने आ रही है. Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल सभी मेहमान जामनगर पहुंच रहे है. इनमें अभिनेत्री जाह्नवी कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मानुषी छिल्लर और अभिषेक बच्चन शामिल हैं।