हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग 10 से 13 अगस्त तक इंदौर में

Deepak Meena
Published on:

इंदौर । भारतीय एयरोस्पेस और डिफेंस फर्म हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)की बोर्ड मीटिंग का आयोजन 10 से 13 अगस्त तक इंदौर में किया जा रहा है। इस बोर्ड मीटिंग में शामिल होने के लिए बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर सहित अन्य शहरों से 15 बोर्ड मेंबर्स आ रहे हैं। यह बोर्ड मीटिंग इंदौर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक डॉ. दिव्या गुप्ता के प्रयासों के कारण आयोजित की जा रही है मीटिंग में शामिल होने के लिए आ रहे मेंबर 10 अगस्त की शाम को इंदौर पहुचेंगे। अपने 3 दिवसीय प्रवास के दौरान ये सभी मेम्बर दिव्य शक्ति पीठ, सराफा, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर भी जाएंगे। इसके साथ ही ये सभी मेम्बर ज्वाला संस्था भी उपस्थिति देंगे। एचएएल के बोर्ड मेंबर आईडीए द्वारा बनाए जा रहे सिटी फॉरेस्ट में पौधारोपण भी करेंगे।

शहरवासियों के लिए बेहद गर्व का विषय है
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक डॉ. दिव्या गुप्ता ने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की बोर्ड मीटिंग को इंदौर शहर में आयोजित करने के लिए बहुत प्रयास लगे। अमूमन इस तरह की मीटिंग्स बाहर कभी नहीं हुई है इसके लिए है हम एरोनोटिक्स नॉम्स के तहत काफी सारे विशेष इंतजाम भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया मीटिंग का शहर में होना हम सभी शहरवासियों के लिए बेहद गर्व का विषय है। सरकार की इतनी बड़ी कंपनी के बोर्ड मेम्बर्स जब हमारे शहर आएंगे और यहां मौजूद संसाधनों और सुविधाओं को देखेंग तो निश्चित ही वह जब भी किसी नए शहर में कंपनी की शुरुआत के विषय विचार करेंगे तो इंदौर का नाम उन्हें जरूर ध्यान आएगा।