देश के सबसे बड़े कारोबारी और सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अब दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बहार हो गए है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को मुकेश अंबानी 72.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर आ गए हैं। अभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के मालिक जेफ बेजोस 183 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं।
टॉप 10 अरबपतियों की सूची
दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सूची में अमेजन के मालिक जेफ बेजोस 183 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पर है, 128 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे, 121 अरब डॉलर संपत्ति के साथ एलन मस्क तीसरे स्थान पर काबिज हैं. चौथे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट (105 अरब डॉलर), पांचवें नंबर पर मार्क जुकरबर्ग (102 अरब डॉलर), छठे नंबर पर वॉरेन बफे (85.9 अरब डॉलर), सातवें नंबर पर लैरी पेज (81.6 अरब डॉलर), आठवें नंबर पर सर्गी ब्रिन (79 अरब डॉलर), नौवें नंबर पर स्टीव बाल्मर (76.2 अरब डॉलर) हैं।
20 फीसदी टूटा शेयर
दरअसल कोरोना महामारी की मंदी के कारण शेयर मार्केट में जम कर गिरावट देखी गई जिसका असर मुकेश अम्बानी पर भी पड़ा। बीते 2 महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 20 फीसदी तक टूटे है। शेयर में गिरावट से आरआईएल का मार्केट कैप 16,01,791.46 करोड़ रुपए से घटकर 12,84,246.18 करोड़ रुपए हो गया। इसके पूर्व में मुकेश अम्बानी अगस्त में यूरोप के सबसे अमीर व्यक्ति को पीछे छोड़ते हुए अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बने थे।