इंदौर, 23 अक्टूबर 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के उमीदवार, कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा आरोप लगाया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने उनके घर के बाहर आत्मदाह करने के प्रयास करने वाले कार्यकर्ताओं से टिकट के पैसे लिए हैं।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आक्रोश: बड़नगर में कांग्रेस नेता मुरली मोरवाल के टिकट काटे जाने के बाद, कमलनाथ के बंगले के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया गया था, जिसके चलते कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने करोड़ो रुपये पार्टी में दिए हैं, लेकिन टिकट नहीं मिला है। इसके परिणामस्वरूप कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के नेताओं की आलोचना की और कहा कि अगर कांग्रेस के नेता ऐसे काम करेंगे तो लोगों को समझना चाहिए कि कांग्रेस कैसी पार्टी है।
दरअसल कांग्रेस ने उज्जैन के बड़नगर से विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काटकर राजेंद्र सिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। वही इसके बाद मुरली और उनके समर्थकों ने पीसीसी चीफ के बंगले के सामने जमकर हंगामा किया। बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के घर पर जमा हुए और उन्होंने कमलनाथ के बंगले के सामने धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल समर्थकों ने खुद पर पेट्रोल भी डालकर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने जैसे जैसे प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संभाला। मुरली मोरवाल के समर्थक लगातार टिकट बदलकर मोरखाको टिकट देने की मांग कर रहे हैं।